सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

Rajasthan GK : test - 117

हाल की पोस्ट

Current GK : 29 - February - 2024

Q. हाल ही में ‘बालाकोट एयरस्ट्राइक दिवस’ कब मनाया गया है? a. 24 फरवरी b. 26 फरवरी c. 25 फरवरी d. 28 फरवरी Ans. B Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने स्तन कैंसर का शीघ्र पता लगाने के लिए ‘सवेरा’ कार्यक्रम शुरू किया है ? a. आंध्र प्रदेश b. केरल c. हरियाणा d. गुजरात Ans. C हरियाणा के मुख्यमंत्री ने ‘वन मित्र’ योजना शुरू की है ‘भारत अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव 2023 फरीदाबाद हुआ है हरियाणा ने पहली बार ‘विजय हजारे ट्रॉफी’ का खिताब जीता है हरियाणा सरकार ने अभिनेत्री मीता वशिष्ठ को मनोरंजन नीति परिषद् का अध्यक्ष नियुक्त किया Q. हाल ही में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहाँ एकीकृत अपशिष्ट प्रबंधन परियोजना का शुभारंभ किया है? a. कोलकाता b. लखनऊ c. बंगलौर d सूरत Ans. B Q. हाल ही में स्टार्टअप इकोसिस्टम को बढ़ावा देने के लिए बिहार सरकार ने किसके साथ समझौता किया है? a. JIO b. TATA c. सिडबी d. SBI Ans. C बिहार में तीन दिवसीय नागी पक्षी महोत्सव’ शुरू हुआ नंद किशोर यादव को बिहार की विधानसभा का अध्यक्ष चुना गया देश का पहला तांबे के आवरण वाला बापू टावर’ पटना के गर्दनीबाग में बनाया गया COP-28

राजस्थान का एकीकरण महत्त्वपूर्ण तथ्य

© सितम्बर 1946 को उदयपुर राज्य में पण्डित जवाहरलाल नेहरु की अध्यक्षता में अखिल भारतीय देशी राज्य लोक परिषद् के अधिवेशन में राजस्थान के एकीकरण का सुझाव दिया गया । राजाओं के वैमनस्य को देखते हुए यह लगने लगा था कि ये लोग स्वयं कोई निर्णय नहीं ले पायेंगे । इसलिए ये अनुभव किया जाने लगा कि अब केन्द्र सरकार को ही एकीकरण का प्रयास करना होगा । अतः सरदार वल्लभ भाई पटेल ने 16 दिसम्बर 1947 को यह घोषणा की कि राजस्थान की सभी छोटी - बड़ी रियासतों को मिलाकर एक संघ का निर्माण किया जाएगा ।   © केबिनेट मिशन के अनुसार ब्रिटिश सरकार ने 22 मई 1946 ई . को घोषणा की कि छोटी - छोटी रियासतों को आपस में मिलाकर बड़ी इकाईयाँ बना लेनी चाहिए या पड़ौस की बड़ी रियासतों या प्रांतों में मिल जाना चाहिए ।  © भारत स्वतंत्रता अधिनियम 1947 की आठवीं धारा के अनुसार देशी रियासतों पर से ब्रिटिश प्रभुसत्ता का अंत हो गया ।  © स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद भारत में तीन श्रेणी के राज्य थे-  ( 1 ) A श्रेणी - वे राज्य , जो पूर्व मे प्रत्यक्ष ब्रिटिश नियंत्रण में थे जैसे बिहार बम्बई , मद्रास आदि । इनके प्रमुख राज्यपाल ( गवर्नर ) कहलाते थे

NUMBER SYSTEM PDf

Number System (संख्या पद्धति) नोट्स डाउनलोड करने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें 👇👇 NUMBER SYSTEM

Current GK:20-January-2018

Current GK:20-January-2018 00:00 सभी उत्तर देखें 👉 व्याख्या सहित उत्तर: 1. d. साइबर सुरक्षित भारत विवरण: भारत में साइबर सुरक्षा प्रणाली को सुदृढ़ बनाने की आवश्यकता महसूस करते हुए तथा प्रधानमंत्री मोदी के ‘डिजिटल इंडिया’ के विजन के अनुरूप, इलेक्ट्रोनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिक मंत्रालय (एमईआईटीवाई) ने दिल्ली में एक समारोह में राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस डिविजन (एनईजीडी) एवं उद्योग जगत के सहयोग से साइबर सुरक्षित भारत पहल की घोषणा की. 2. a. आनंदीबेन पटेल विवरण: गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री आनंदी बेन पटेल को मध्य प्रदेश की 27वीं गवर्नर चयनित किया गया है. वे ओम प्रकाश कोहली का स्थान लेंगी. 3 . b. ऑस्ट्रेलिया ग्रुप विवरण: भारत द्वारा ऑस्ट्रेलिया ग्रुप (एजी) का सदस्य बनना एक महत्वपूर्ण कामयाबी है. भारत को ऑस्ट्रेलिया ग्रुप के 43वें भागीदार के तौर पर शामिल किया. 4. c. रहन-सहन सूचकांक विवरण: आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री (राज्य) हरदीप एस. पुरी ने 116 शहरों में ‘रहन-सहन सूचकांक’ कार्यक्रम का शुभारंभ करने की घोषणा की. 5. a.